पाकुड़. भाई-बहनों के अटूट प्रेम और श्रद्धा का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को जिला मुख्यालय समेत प्रखंड इलाकों में धूमधाम से मनाया गया. सोमवार को सुबह से भद्रा काल का समय चल रहा था, जो दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर समाप्त हुआ. भद्रा काल के दौरान कोई शुभ कार्य न करने की परंपरा के अनुसार, बहनों ने राखी बांधने का कार्य दोपहर बाद किया. भद्रा काल समाप्त होने के बाद बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर टीका किया और उन्हें राखी बांधते हुए उनके स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की. इसके साथ ही भाइयों ने भी बहनों की सुरक्षा का संकल्प लिया. महिलाएं अपने भाइयों के पास राखी बांधने के लिए दूर-दराज से आईं. राखी व मिठाई की दुकानों पर सुबह से ही भारी भीड़ जुटी रही. बहनों ने सोमवार को भी बढ़ चढ़कर राखी की खरीदारी की. चौक चौराहों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी, जो देर शाम तक रही.
सोशल मीडिया पर छाया रहा बधाई देने का सिलसिला
भाई बहन के अटूट प्यार का पर्व सोशल साइट्स पर भी छाया रहा. व्हाट्सएप ग्रुप पर बधाई का दौर एक दिन पहले से ही शुरू हो गया था. फेसबुक व व्हाट्सएप पर बहनों के कलाई पर राखी बंधाने की तस्वीर शेयर कर बहन का आशीर्वाद प्राप्त होने की बात लिख रहे थे. राखी बंधन के बाद भी भाई बहन सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है