गोपीनाथपुर में स्थिति पूरी तरह से हुआ सामान्य, पुलिस अब भी कर रही है कैंप
बकरीद पर्व के अवसर पर गोपीनाथ पूर्व में हुए हिंसक झड़प के बाद स्थिति बिल्कुल सामान्य हो गयी है. लोग भयमुक्त वातावरण में जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
पाकुड़. बकरीद पर्व के अवसर पर गोपीनाथ पूर्व में हुए हिंसक झड़प के बाद स्थिति बिल्कुल सामान्य हो गयी है. यूं कहें तो लोगों का जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है. लोग भयमुक्त वातावरण में जीवन व्यतीत कर रहे हैं. वहीं सुचारू रूप से आवागमन भी शुरू हो गया है. गांव में स्थित दुकान भी खुल रहे हैं. हालांकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस का पहरा अब भी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चों का पठन-पाठन भी शुरू हो गया है. विद्यालय भी नियमित रूप से खुल रहे हैं. विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति में सुधार हो रहा है. सुबु मंडल, विशाल मंडल, कार्तिक मंडल ने बताया कि तनाव के बाद अब गांव में शांति है. लोग भयमुक्त होकर अपने-अपने कामों में लग गए हैं. वहीं थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि हिंसक झड़क के बाद स्थिति सामान्य हो गयी है. किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर नगर थाना में शांति समिति की बैठक की आयोजित की गयी थी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन की नजर बनी हुई है. किसी तरह की कोई समस्या होने पर ग्रामीणों से अपील की गयी है कि वह पुलिस प्रशासन को सूचित करें. बता दें कि 17 जून को प्रतिबंधित मांस काटने को लेकर बंगाल की सीमा से सटे गोपीनाथपुर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़क हो गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है