लिट्टीपाड़ा. उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को जोरडीहा पंचायत अंतर्गत 15 गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 2668 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश बेसरा के नेतृत्व में सीएचसी के अधीन कार्यरत दो चिकित्सक, सभी सीएचओ, एएनएम व एमपीडब्ल्यू की 20 टीम जोरडीहा पंचायत क्षेत्र 15 गांव दरादर, सिमलोंग पहाड़, सिमलोंग, बड़ा मुरजोड़ा, छोटा मुरजोड़ा, जोरडीहा, बासबिठा, छोटा चटकम, बड़ा चटकम, बड़ा कुटलो, कुटलो पहाड़, छोटा कुटलो, हरिपुर, पकड़िया में शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच कर दवा का वितरण किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बेसरा ने बताया कि ज्यादातर लोग व बच्चे सर्दी-जुकाम व सर दर्द से पीड़ित मिले है, जिन्हें दवा दी गयी, जबकि छह लोग मलेरिया से पीड़ित रहने पर उन्हें ऑन द स्पॉट मलेरिया की दवा खिलायी गयी. साथ ही एक सप्ताह की दवा भी दी गयी है. मलेरिया से पीड़ित लोगों के साथ सभी परिवार को मच्छरदानी लगाकर सोने का सलाह दी गयी. वही घर के आसपास जंगल को साफ करने व नाली को साफ रखने की बात कही गयी. वही मलेरिया प्रभावित गांवों में डीडीटी का छिड़काव करवाया गया. शिविर में डॉ आनंद, डॉ ऋषभ के साथ सीएचओ मनमोहन सिंह मीणा, राहुल शर्मा, राम भरोसे प्रजापति, रामकेश मीणा, नरेंद्र समेत सभी एएनएम, एमपीडब्ल्यू उपस्थित होकर लोगों का इलाज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है