शहर में बनेंगे छह यात्री शेड
शहर में बनेंगे छह यात्री शेड
प्रतिनिधि, पाकुड़ नगर परिषद यात्रियों की सुविधा और यातायात सुगम बनाने के लिए शहर में यात्री शेड का निर्माण करवा रही है. छह स्थानों को इसके लिए चिन्हित किया गया है, जिनमें नगर परिषद कार्यालय, पुराना सदर अस्पताल, एसीडीपीओ आवास, नगर थाना पार्किंग स्टैंड, अंबेडकर चौक स्थित वीर कुंवर सिंह भवन शामिल हैं. नगर परिषद कार्यालय के पास शेड बन चुका है, और वर्तमान में नगर थाना के सामने निर्माण कार्य जारी है. इससे यात्रियों को गर्मी और बारिश में राहत मिलेगी, जाम व दुर्घटनाओं में कमी आएगी, और नगर परिषद को राजस्व भी प्राप्त होगा. टोटो व ऑटो चालकों की अनियमित पार्किंग से होने वाली समस्याओं को कम करने के लिए यह पहल की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है