पाकुड़. पिछले दिनों शहर में दो महिलाओं से आभूषण छिनतई मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बिहार के कटिहार जिला के पोठिया खैरा थाना क्षेत्र के लालचंद समेली का रहने वाला है. आरोपी की पहचान गुड्डू मंडल के रूप में की गयी है. हालांकि मामले में अब भी एक आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस ने फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सोमवार को नगर थाना प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शहर में 14 व 29 अगस्त को घर रह रही दो महिलाओं से आभूषण की चोरी की घटना सामने आयी थी. दोनों घटनाओं में पीड़िता ने आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी. एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया. इसी क्रम में एक को गिरफ्तार किया गया. वहीं इसके एक अन्य सहयोगी फरार है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में अब तक यह पता चला है कि इसके सहयोगी भागलपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध बिहार समेत पश्चिम बंगाल के कई थानों में कई मामला दर्ज है. मौके पर एसडीपीओ दयानंद आजाद, थाना प्रभारी दिलीप कुमार बास्की, ओम प्रकाश, विकर्ण कुमार, अवधेश कुमार, सनातन मांझी, कन्हैया कुमार यादव समेत अन्य मौजूद थे.
आभूषण की सफाई व कुरियर के बहाने घटना को दिया था अंजाम
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी आभूषण की साफ-सफाई व कुरियर देने के बहाने घटना को अंजाम देता था. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अक्सर महिलाओं के साथ इन लोगों की ओर से घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. ये लोग सोने चांदी की साफ सफाई या कुरियर के बहाने पहले महिला को अपने बात में उलझाते थे. फिर घटना को अंजाम देकर निकल जाते थे. पहली घटना 14 अगस्त को हाटपाड़ा में बसंत कुमार की मां के साथ हुई थी. आभूषण की सफाई का बहाना कर उनके मां की गले से चेन लेकर फरार हो गए थे. वहीं दूसरी घटना 29 अगस्त की है. कुरियर देने के बहाने घटना को अंजाम दिया गया था. दूसरी घटना भी नगर थाना क्षेत्र के सिंधीपाड़ा स्थित नरेश जैन के घर की थी. दोनों घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. एसपी ने जिलावासियों से अपील की है कि यदि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति किसी प्रकार से अपनी बातों में उलझाने का प्रयास करता है तो ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहने की जरूरत है. ऐसे व्यक्ति आपके लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं. इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है