समाजसेवी ने बाइक चालकों के बीच बांटे हेलमेट

समाजसेवी अजहर इस्लाम ने शुक्रवार की शाम जियो पेट्रोल पंप के नजदीक बाइक चालकों के बीच हेलमेट का वितरण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 5:17 PM
an image

पाकुड़. समाजसेवी अजहर इस्लाम ने शुक्रवार की शाम जियो पेट्रोल पंप के नजदीक बाइक चालकों के बीच हेलमेट का वितरण किया. पेट्रोल पंप में तेल भराने के लिए आने वाले सैकड़ों बाइक चालकों को हेलमेट दिया. हेलमेट पाकर बाइक चालक काफी खुश नजर आ रहे थे. रहसपुर के बाइक चालक ओबेदुर रहमान जब जियो पेट्रोल पंप पर तेल भराने पहुंचे तो उन्हें भी हेलमेट दिया गया. उन्होंने बताया कि समाजसेवी अजहर इस्लाम अपने सकारात्मक सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं. इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति भी बाइक चालकों को जागरुक किया. समाजसेवी अजहर इस्लाम ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर जिले भर में जागरुकता अ्भियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत उन्हें निशुल्क हेलमेट दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version