मैट्रिक में जिले में नौवें स्थान पाने वाले आदिवासी छात्र को समाजसेवी ने किया सम्मानित
भीमपुर गांव के आदिवासी छात्र कृष्णा किस्कू ने मैट्रिक में 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में नौवां स्थान प्राप्त किया है. समाजसेवी मांझी हांसदा ने छात्र को सम्मानित किया है.
महेशपुर. प्रखंड के शहरग्राम पंचायत अंतर्गत भीमपुर गांव के आदिवासी छात्र कृष्णा किस्कू ने मैट्रिक की परीक्षा में 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले भर में नाम रोशन किया है. वहीं रविवार को समाजसेवी मांझी हांसदा ने छात्र कृष्णा किस्कू के घर जाकर उसके परिजनों को बधाई दी. समाजसेवी ने कहा कि आज आदिवासी समाज को कृष्णा किस्कू जैसे युवाओं की जरूरत है, जो इस समाज को आगे बढ़ाने में प्रेरणा का काम करेगा. मांझी हांसदा द्वारा कृष्णा किस्कू के परिवार को मिठाई खिलाते हुए कृष्णा किस्कू को उपहार स्वरूप पुस्तक, कलम आदि देकर सम्मानित किया गया. साथ ही छात्र कृष्णा किस्कू के परिवार को भरोसा देते हुए समाजसेवी ने कहा कि आगे की पढ़ाई में कृष्णा को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. इसके लिए समाजसेवी के रूप में मांझी हांसदा कृष्णा के साथ हमेशा खड़े रहेंगे. मौके पर लखन पहाड़िया, राजू हांसदा, राजन मरांडी, दिलीप लोहारा सहित अन्य मौजूद थे.