12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट एंथोनी स्कूल में मना प्रकृति व प्रेम का पर्व सोहराय

शहर के सेंट एंथोनी स्कूल प्रांगण में प्रकृति और प्रेम का पर्व सोहराय का आयोजन किया गया.

जामताड़ा. शहर के सेंट एंथोनी स्कूल प्रांगण में प्रकृति और प्रेम का पर्व सोहराय का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विद्यालय के मुख्य संरक्षक दुर्गादास भंडारी, निदेशक डॉ चंचल भंडारी, प्राचार्य अरूप कुमार यादव, शैक्षणिक प्रमुख दीपक कुमार मंडल व ई-विजन के सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी ने सामूहिक रूप से किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में संताली गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. दुर्गादास भंडारी ने कहा कि हमारी प्राचीन परंपरा आज विलुप्त हो रही है उसे बचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम मिल का पत्थर साबित होगा. सोहराय झारखंड जनजाति संताल समुदाय का सबसे बड़ा पर्व है. हमेशा इस पर्व को प्रेम और उत्साह के साथ मनाते रहने की आवश्यकता है. मौके पर डॉ चंचल भंडारी ने लोगों को इस महान पर्व को आपस में भाईचारे के साथ मनाने की बातें कही. कहा कि पर्व मनाने से सभी को एकजुट होने का मौका मिलता है. आदिवासियों का यह पर्व हमें प्रेम का संदेश देता है. उन्होंने इष्ट देवी-देवताओं से अच्छी फसल, धन-दौलत में बरकत तथा सभी मनुष्यों की सुख शांति, समृद्धि की कामना की. मौके पर शिक्षक उप प्राचार्य लारेब खान, रिंकू घोष, निवास पंडित, उत्पल मंडल, सोभना चंद्रा, सोमा सर्कल, पिंकू राय, गणेश राय, अब्दुल रज्जाक, रूपम मंडल, बेबी सिंह, रुबीना खान, शैलेश्वरी, रिया माझी, मुस्कान परवीन, राजेंद्र राउत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें