लिट्टीपाड़ा. जामजोड़ी पंचायत अंतर्गत दासगोड़ा गांव में सोलर युक्त पानी टंकी ग्रामीणों के लिए सपना बनकर रह गयी है. गांव में करीब 110 परिवार रहते हैं, लेकिन आज भी उन्हें झरने का गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है. ग्राम प्रधान बामु पहाड़िया ने बताया कि गांव में पानी की समस्या हल करने के लिए दो स्थानों पर सोलर युक्त पानी टंकी बनाई गयी थी. इनमें से एक टंकी समुदाय भवन के पास बनाई गयी थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसका मोटर और सोलर पैनल खराब हो गया. इस टंकी को अभी तक ठीक नहीं किया गया. दूसरी टंकी दिवा-कालीन विद्यालय के पास बनाई गई थी, लेकिन उस टंकी को बिना चालू किए ही संवेदक फरार हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि जब यह टंकी बनाई जा रही थी, तब उन्हें लगा था कि अब वे झरने का गंदा पानी नहीं पीएंगे, लेकिन अब भी गांव की पूरी आबादी गंदा पानी पीने को मजबूर है. ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था जल्दी से जल्दी की जाए, ताकि उन्हें इस समस्या से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है