पाकुड़. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शुक्रवार को नगर थाना परिसर स्थित महिला थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला थाना प्रभारी श्वेता एक्का से विधि व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली. मौके पर किट परेड पंजी में सुधार लाने की बात कही गयी. थाना पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को थाना प्रभारी द्वारा स्वयं सुनकर शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया गया. थाना में लंबित कांडों के निष्पादन की बात कही गयी. मौके पर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि महिला थाना का निरीक्षण किया गया है. प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. उन्हें दोषियों पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. वहीं थाना में आए फरियादियों को किसी प्रकार की डांट-फटकार नहीं करनी है. उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनकी समस्याओं का निदान सुनिश्चित करना है. थाना में अभी जो भी केस दर्ज हुए हैं, नए कानून के तहत उनका निष्पादन जल्द से जल्द करना है. मौके पर मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार, मीना कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है