22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने महेशपुर थाना का किया निरीक्षण, अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का दिया निर्देश

एसपी प्रभात कुमार ने महेशपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया. थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को अपने साथ आर्म्स रखने व गार्ड को इधर से उधर करने का निर्देश दिया.

महेशपुर.

एसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को महेशपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया. एसपी को पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. निरीक्षण के दरम्यान एसपी ने थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को अपने साथ आर्म्स रखने व गार्ड को इधर से उधर करने का निर्देश दिया. पुलिस कप्तान थाना के विभिन्न मामलों का गहनता से निरीक्षण करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए. एसपी ने थाना के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष व महिला हवालात और थाना परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया. वहीं उन्होंने महेशपुर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात से थाना के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली. पुलिस कप्तान ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया. वहीं पुलिस कप्तान ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि साल में एक बार थाना का निरीक्षण किया जाता है. निरीक्षण के दौरान एक साल के दौरान दर्ज हुए कांडों की जांच की गयी. थाना प्रभारी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ पब्लिक के बेहतर संबंध पर ज्यादा काम करना है. मौके पर एसडीपीओ महेशपुर विजय कुमार, पुलिस निरीक्षक रमाकांत ओझा, थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात, एसआई रवि शर्मा, दिनेश प्रसाद सिंह, अनिल कुमार सिंह, कैला उरांव, एएसआई सोहराब खान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें