हिरणपुर. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने हिरणपुर थाना परिसर में करोड़ों की लागत से बन रहे नये थाना भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान ठेकेदार को जल्द से जल्द भवन पूरा करने का निर्देश दिये. वहीं थाने के चहारदीवारी निर्माण का भी जायजा लिया. इसके बाद संवेदकों को भवन निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने का बात कही. एसपी ने कहा कि सरकारी प्राक्कलन के अनुरूप कार्य करें. मौके पर थाना प्रभारी नवीन कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है