Loading election data...

अवैध रूप से खनिज संपदाओं के परिवहन व भंडारण पर रोक लगाने का दिया निर्देश

जिले भर के पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में अगस्त माह में किये गए कार्यों की समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:50 PM

पाकुड़. एसपी प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिले भर के पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में अगस्त माह में किये गए कार्यों की समीक्षा की गयी. मौके पर थाना, ओपी प्रभारी, संबंधित शाखा प्रभारी को पुलिस मुख्यालय की ओर से आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान प्राप्त 86 आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर जांच कर एक सप्ताह के अंदर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा आमजनों से वॉट्सएप, ईमेल व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करने की बात कही गयी. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विमर्श किया गया. इस दौरान पुलिस के रहने की जगह को लेकर चिह्नित स्थानों पर पानी, शौचालय, बिजली इत्यादि की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए. वहीं इसके अलावा अंतरराज्यीय, अंतर जिला चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच चलाने का निर्देश दिया गया. थाना में आने वाले शिकायतकर्ता को बिना परेशान किए उनकी समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुनने तथा शिकायतों की जांच कर त्वरित निराकरण करने, अगस्त 2024 में प्रतिवेदित सभी कांडों का त्वरित निष्पादन करना, लंबित सभी पर्यवेक्षण प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर जमा करने, अवैध रूप से कोयला, बालू व पत्थर के उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर रोक लगाने के लिए जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर नियमित रूप से छापामारी अभियान चला कर अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावा अतिरिक्त पटरा व एंगल लगाकर एवं बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के संचालित खनिज मालवाहक वाहनों को जब्त कर एमवीआई एक्ट के तहत कार्रवाई करने, थाना क्षेत्र के उपद्रवियों, शरारती तत्वों व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने, लूट, डकैती, चोरी, छिनतई जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने, बैंक, एटीएम, ज्वैलरी शॉप जैसे स्थानों के आसपास पेट्रोलिंग पार्टी को मुस्तैदी के साथ भ्रमणशील रहने तथा अपने स्तर से विशेष अभियान चलाकर लंबित वारंट कुर्की का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version