एसपी ने एक आरक्षी को किया लाइन हाजिर
एसपी प्रभात कुमार ने नगर थाना परिसर में नवनिर्मित भवन में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
पाकुड़. एसपी प्रभात कुमार ने नगर थाना परिसर में नवनिर्मित भवन में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने थाने में लंबित कांडों की समीक्षा की. वहीं कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सीसीटीएनएस ऑपरेटर कुमार गौरव को लाइन हाजिर कर दिया. वहीं अनावश्यक रूप से कांड को लंबित रखने एवं कांड में प्रगति नहीं पाए जाने पर अनुसंधान पदाधिकारी पर कार्रवाई की बात कही. उन्होंने नगर थाना क्षेत्र में गश्ती में शिथिलता बरतने के कारण नगर थाना क्षेत्र में प्रति नियुक्त टाइगर मोबाइल में लंबे समय से प्रतिनियुक्ति पुलिस कर्मियों को अविलंब हटाने व नये पुलिस कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने, पेट्रोलिंग पार्टी को मुस्तैदी के साथ भ्रमणशील रहकर वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया. वहीं पुलिस कर्मियों को बताया गया कि अवैध गतिविधियों में संलिप्तता की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है