पाकुड़. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर एसपी ने पुलिस जवनों के रहने के लिए करीब 25 आवासन स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस जवानों के आवासन स्थल पर की गयी व्यवस्था पेयजल, शौचालय, बिजली आदि का सत्यापन किया. बाहर से आए पुलिस कर्मियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर आवासन केंद्रों पर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो. चुनाव भयमुक्त व निष्पक्ष तरीके से संपन्न करायेंगे. कहा कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अलर्ट मोड में हैं. इसकी लगातार मॉनिटरिंग हो रही है. ताकि चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है