नये साल पर शमशेरगंज थाना पुलिस ने चलाया विशेष सतर्कता अभियान
नये साल पर शमशेरगंज थाना पुलिस ने चलाया विशेष सतर्कता अभियान
फरक्का. नये शमशेरगंज थाना प्रभारी शिव प्रसाद घोष के नेतृत्व में विशेष सतर्कता अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट के परिचालन कर रहे मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन करने की सख्त हिदायत दी. मौके पर जंगीपुर जिला ट्रैफिक डीएसपी सुकांत हाजरा, फरक्का एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम खान, जंगीपुर के सर्किल इंस्पेक्टर स्वरूप बिश्वास, बीएलआरओ प्रदूत कुमार चटर्जी, शमशेरगंज डाक बंगला सब इंस्पेक्टर जय गोपाल पाल, शमशेरगंज थाना प्रभारी शिव प्रसाद घोष सहित अन्य अधिकारियों ने चालकों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सतर्क किया. डीएसपी सुकांत हाजरा ने बताया कि शमशेरगंज पुलिस की यह काफी अच्छी पहल है. इससे चालकों में जागरुकता बढ़ेगी. वहीं, अभियान के क्रम में 100 से अधिक गुम हुए मोबाइल को उसके असली हकदार को लौटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है