नप ने ईदगाह व मस्जिदों की साफ-सफाई में तेजी लाने का दिया निर्देश
आगामी पर्व बकरीद को लेकर जहां एक ओर जिला मुख्यालय समेत प्रखंड इलाकों में तैयारी जोरों पर है. वहीं नगर परिषद द्वारा ईद की नमाज को लेकर साफ-सफाई जोरों पर हैं.
पाकुड़. आगामी पर्व बकरीद को लेकर जहां एक ओर जिला मुख्यालय समेत प्रखंड इलाकों में तैयारी जोरों पर है. वहीं प्रशासन ने भी तैयारियां करनी शुरू कर दी है. सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. वहीं नगर परिषद द्वारा ईद की नमाज को लेकर साफ-सफाई जोरों पर हैं. साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर शनिवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने अलग-अलग ईदगाह समेत मस्जिदों का निरीक्षण किया. उन्होंने ईदगाह के आसपास सफाई शुरू करायी और संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए. शहर के मालपहाड़ी, तांतीपाड़ा, बल्लवपुर, हरिणडंगा बाजार स्थित मस्जिद व ईदगाह का निरीक्षण किया गया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा ने बताया कि आगामी 17 जून को बकरीद का पर्व मनाया जाना है. ईदगाह में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग ईद की नमाज अदा करते हैं. इसको लेकर ईदगाह समेत मस्जिदों के इर्द-गिर्द साफ-सफाई का काम किया जा रहा है. पानी की व्यवस्था भी की जाएगी. मुस्लिम समाज के लोगों से व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए राय लेकर तथा खामियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों को बेहतर करने के निर्देश दिए जाएंगे. पर्व में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, यह प्रयास किया जाएगा. मौके पर नगर परिषद प्रबंधक मनीष कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है