पुस्तकालय में नये पुस्तकों की खरीद के लिए लगी मुहर

डीसी ने जिला नियोजनालय परिसर स्थित पुस्तकालय के लिए पुस्तक क्रय को लेकर पुस्तकालय समिति की बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 6:53 PM

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने गोपनीय कार्यालय कक्ष में जिला नियोजनालय परिसर स्थित पुस्तकालय के लिए पुस्तक क्रय को लेकर पुस्तकालय समिति की बैठक की. बैठक में जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नियोजनालय में पुस्तकालय का संचालन किया जाता है. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तकों का क्रय किया जाना है, ताकि गरीब बेरोजगार युवक इन पुस्तकों की सहायता से परीक्षा की तैयारी कर सकें. इस क्रम में पुस्तकों की सूची समिति के समक्ष रखी गयी, जिसपर समिति के सदस्यों ने अनुमोदन दिया. उपायुक्त ने इसमें कुछ और पुस्तकों को सम्मिलित करने का सुझाव दिया. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इस पुस्तकालय के संबंध में स्कूल, कॉलेज के बच्चों को अवगत करावें ताकि वे इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version