पाकुड़ जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को होगी गिनती
पाकुड़ जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं 23 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी. चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है.
पाकुड़. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं 23 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी. चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मनीष कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर की. इस दौरान एसपी प्रभात कुमार, डीडीसी महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, एसडीओ साइमन मरांडी, डीएसओ अभिषेक सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. डीसी मनीष कुमार ने कहा कि उम्मीदवारों का नामांकन 20 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चलेगा. नामों की छंटनी 30 अक्टूबर को होगी. वहीं नाम वापसी के लिए एक नवंबर का तिथि निर्धारित की गयी है.
चौक-चौराहों से 72 घंटे के अंदर बैनर पोस्टर हटाने का निर्देश :
जिले भर में लगे राजनीतिक दलों और नेताओं के पोस्टर-बैनर को आदर्श आचार संहिता लागू होते ही हटाने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर डीसी ने बताया कि 24 घंटे, 48 घंटे और 72 घंटे की एसओपी बनायी गयी है. इसके तहत ही बैनर पोस्टर को हटाना है. इसके बाद दिखने पर कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया में सावधानी बरतने की अपील :
प्रेसवार्ता के दौरान डीसी-एसपी ने बताया कि चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि मनी, मसल, मिस इन्फोर्मेंशन और एमसीएमसी के निर्देशों के उल्लंघन को गंभीर माना जाएगा और इसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी. वहीं बताया गया कि वाट्सऐप ग्रुप में या सोशल मीडिया में बिना सत्यापन कोई भी फेक न्यूज नहीं फैलायें. ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 1014 बूथ :
पाकुड़ जिले में तीन विधानसभा आता है. पाकुड़, लिट्टीपाड़ा और महेशपुर. पाकुड़ विधानसभा में साहिबगंज जिले का बरहरवा प्रखंड भी शामिल है. पाकुड़ विधानसभा में कुल 434 बूथ, लिट्टीपाड़ा विधानसभा में दुमका जिले का गोपीकांदर प्रखंड भी शामिल हैं. लिट्टीपाड़ा विधानसभा में कुल 272 बूथ और महेशपुर विधानसभा में 308 बूथ बनाये गये हैं.सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम : एसपी
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान जिले में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी. इसको लेकर सीएपीएफ की चार कंपनी जल्द ही पाकुड़ पहुंचने वाली है. वहीं संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी. उन्होंने बताया कि अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा और सिमलोंग ओपी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में विशेष नजर रखी जाएगी. वहीं हाल के घटनाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरती जाएगी. उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में 5500 पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इस बार भी उतना या उससे ज्यादा पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.चेकपोस्ट पर सख्ती से होगी जांच :
जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही चेकपोस्ट पर सख्ती बरती जाने लगी है. सभी तरह के वाहनों की जांच की जा रही है. जिले भर में आठ अंतरराज्यीय चेकपोस्ट बनाये गये हैं. इनमें चांदपुर, इस्लामपुर, पत्थरघट्टा, सोनारपाड़ा, दमदमा, कदमाडांगा, राधानगर, बेनाकुड़ा में चेकपोस्ट बनाया गया है. वहीं अंतरजिला 8 चेकपोस्ट बनाये गये हैं. इनमें गणपुरा, चौड़ामोड़, दुलमीडांगा, काशिला मोड़, धरमपुर मोड़, अमडा़पाड़ा पुल, पहाड़पुर, डुमरघट्टी में चेकपोस्ट बनाया गया है.फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन :
जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रत्येक विधानसभा के लिए 3-3 फ्लाइंग स्क्वावायड बनाया गया है. वहीं शराब जांच टीम, राजनीतिक दलों के खर्च को लेकर वीडियोग्राफी, वीडियो सर्विलांस टीम बनायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है