दो-दो घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत की दें जानकारी व नियंत्रण कक्ष के रहें संपर्क में
मतदान के दिन जिले के सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी. सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को डिस्पैच सेंटर पर किए जाने वाले कार्यों और दायित्वों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी.
पाकुड़ नगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल व एसपी प्रभात कुमार ने चुनाव में प्रतिनियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को संयुक्त रूप से ब्रीफ किया. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने की बात कही. साथ ही उसी के अनुरूप कार्य करने और सभी कार्य को पूरी जवाबदेही व सावधानी से ससमय संपादित करने का निर्देश दिया. बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी. उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को डिस्पैच सेंटर पर किए जाने वाले कार्यों और दायित्वों, मतदान के दौरान व मतदान के बाद की जिम्मेदारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट-पुलिस पदाधिकारी उनके क्षेत्राधीन पोलिंग स्टेशन के मतदान कर्मी के डिस्पैच सेंटर से मतदान सामग्री उठाव के बाद ही सुरक्षित प्रस्थान करेंगे. मतदान कर्मियों की सभी तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. उपायुक्त ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने कार्यस्थल पर पहुंचने के बाद मतदान केंद्रों का भ्रमण कर पोलिंग स्टेशनवार मतदान टीम, मतदान सामग्री और सुरक्षा बल की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी. मतदान के दिन समय पर मॉक पोल कराने, संबंधित क्षेत्र में भ्रमणशील रहने, मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो, यह सुनिश्चित करने और शांतिपूर्ण मतदान कराने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया. मतदान दिवस के दिन दो- दो घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत की जानकारी देने और नियंत्रण कक्ष के संपर्क में रहने और निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया. एसपी ने कहा कि सभी जरूरी तैयारी प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गयी है. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी मतदान दल को निर्धारित रूट चार्ट से ही लेकर जाएंगे. कोई रूट डायवर्ट नहीं करेगा. डिस्पैच सेंटर से सीधे सभी निर्धारित मतदान केंद्रों व ठहराव स्थल पर ही जाएंगे. कहीं कोई वाहन नहीं रुकेगा. केंद्र पर पहुंचने के बाद सभी रिपोर्ट करेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष के सभी संपर्क में रहेंगे. अगर कहीं किसी भी तरह की कोई समस्या होती है, तो तत्काल नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे. मतदान कक्ष के अंदर पुलिस जवान प्रवेश नहीं करेगा. मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, स्थापना उप समाहर्ता विकास कुमार त्रिवेदी, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार एवं एसएमपीओ पवन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है