रांगा थाना क्षेत्र से चोरी हुई ट्रैक्टर फरक्का में बरामद

रांगा थाना क्षेत्र से चोरी हुई ट्रैक्टर को फरक्का पुलिस ने बरामद कर वाहन मालिक को सौंप दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 8:02 PM
an image

फ़रक्का. फ़रक्का थाना पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में चोरी की हुई ट्रैक्टर को बरामद किया है. जानकारी हो कि साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र के मोदिकोला निवासी प्रकाश मरांडी का ट्रैक्टर कुछ समय पहले अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया था. मामले को लेकर फरक्का थाना के आईसी नीलोत्पल मिश्र ने बताया कि शुक्रवार की रात फरक्का थाना क्षेत्र के खशलपुर के समीप एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर जा रहा था. इस दौरान उक्त व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोकने का प्रयास किया गया तो वह व्यक्ति वहां से भाग निकला. तत्पश्चात छानबीन के क्रम में पता चला कि ट्रैक्टर साहिबगंज के रांगा थाना क्षेत्र का है. इसके बाद इसकी सूचना ट्रैक्टर के मालिक प्रकाश मरांडी को दी गयी. सूचना मिलते ही प्रकाश मरांडी फरक्का पहुंचे. आवश्यक जानकारी लेने के बाद उसे ट्रैक्टर सौंप दिया गया. इधर, ट्रैक्टर वापस पाकर प्रकाश ने पुलिस का आभार जताया है.

Exit mobile version