बिना माइनिंग चालान के पत्थर लोड ट्रैक्टर जब्त
सीओ संजय कुमार सिन्हा ने अवैध परिवहन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया.
महेशपुर. सीओ संजय कुमार सिन्हा ने अवैध परिवहन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. रद्दीपुर स्थित मदरसा के समीप बिना माइनिंग चालान एवं ओवरलोड चिप्स लोड एक ट्रैक्टर जब्त किया. जब्त ट्रैक्टर को रद्दीपुर ओपी परिसर में रखा गया है. सीओ ने बताया कि बिना माइनिंग के ओवरलोड पत्थर का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को रोक कर चालान की मांग की गयी तो चालान नहीं दिखाया. इसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी. निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है