प्रतिनिधि, पाकुड़िया प्रखंड सभागार में बीपीओ जगदीश पंडित की अध्यक्षता में मनरेगा संबंधित बैठक हुई. इसमें बीपीओ ने पूर्ण हो चुकी सिंचाई कूपों पर सामग्री भुगतान व लंबित मजदूरी भुगतान को भी जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया. कहा कि जिस भी मजदूर का आधार बेस्ड पेमेंट नहीं हो पा रहा है, उसे अपने साथ संबंधित बैंक ले जाकर उनका आधार सीडिंग करायें. वहीं सभी ग्राम रोजगार सेवकों को पुरानी योजना का जिओ टैग कर उसे ऑनलाइन बंद करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है