मुहर्रम पर शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई, बिजली व पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश

जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में उपायुक्त ने कहा कि मुहर्रम के दौरान सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. बिजली व पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. जुलूस के पास एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 6:13 PM

पाकुड़ नगर. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बेहतर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में 17 जुलाई को निर्धारित त्योहार के निमित्त विधि-व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था, आयोजित होने वाले जुलूस का समय एवं रूट चार्ट, पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के अलावा सोशल मीडिया आदि पर प्रसारित हो रही सूचनाओं पर कड़ी निगरानी रखने को लेकर विस्तृत रूप से दिशा-निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि त्योहार के दिन शांतिपूर्ण माहौल के विरुद्ध गलत आचरण करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं शांति समिति की बैठक में परंपरागत तौर पर त्योहार के आयोजन को पूर्ण कराने का निर्देश दिया. कहा कि डीजे बजाने के दौरान कोई भी भड़काऊ गाना नहीं बजना चाहिए. साथ ही कमेटी को यह भी सुनिश्चित करना है कि कोई भी सदस्य शराब पीकर जुलूस में न आए.

जुलूस के मार्ग में की जाएगी रोशनी की व्यवस्था :

इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को त्योहार के दिन चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति सहित सभी एंबुलेंसों को ड्राइवर सहित क्रियान्वित रखने का निर्देश दिया. वहीं अधिकारियों को क्षेत्र अंतर्गत बिजली एवं पानी की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि इस बार जुलूस के मार्ग में रोशनी की व्यवस्था की जाए. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को जुलूस निकाले जाने के दौरान बिजली से किसी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसके लिए उस दौरान बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन को सभी प्रखंडों में जुलूस के पास एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया.

पूर्व में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर रखें कड़ी निगरानी : एसपी

वहीं एसपी प्रभात कुमार ने मुहर्रम पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्व में ही सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लेने की बात कही. उन्होंने निर्देशित किया कि वैसे व्यक्ति जिन्होंने पूर्व में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया है, उन पर कड़ी निगरानी रखें. उन्होंने कहा कि जिस मार्ग से मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा, उसका पूर्व में निर्धारण एवं सत्यापन कर लें. साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली या कोई आपराधिक घटना घटित होने पर अविलंब प्रशासनिक या पुलिस पदाधिकारी को इसकी सूचना दें. सोशल मीडिया पर यदि किसी तरह की झूठी खबर या अफवाह पोस्ट किया जाता है तो अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारी को देने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुहर्रम कमेटी अपना नाम और अपने सदस्यों का डिटेल्स अपने-अपने संबंधित थानों में देना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिलास्तरीय पदाधिकारी, एसडीपीओ, सभी बीडीओ, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं जिले के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version