छात्रों व शिक्षकों ने पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण
विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को विद्यानिकेतन विद्यालय में बच्चे व शिक्षकों ने पौधरोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया.
महेशपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को विद्यानिकेतन विद्यालय में बच्चे व शिक्षकों ने पौधरोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया. स्कूल के प्रिंसिपल राहुल मिश्रा ने पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया. कहा कि आज के समय में प्रत्येक देशवासियों को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, जिस प्रकार आज विश्व का तापमान बढ़ रहा है, उसी अनुपात में पौधे लगाना आवश्यक है. नहीं तो हमारा पर्यावरण का संतुलन बिगड़ जायेगा. इससे हमारे आने वाले पीढ़ियों को अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. मौके पर स्कूल के शिक्षक मनोज प्रमाणिक, विवेक गुप्ता, संदीप कुमार, गुंजन तिवारी, स्निग्धा सिंह, बरणाली घोष, प्रियंका साहा, निशा कुमारी, प्रियंका मंडल, सुतापा दत्ता आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है