मतदान केंद्र में सहयोग की इच्छा जताने वाले छात्र मतदान प्रक्रिया से हुए अवगत

स्कूली बच्चों ने लोकसभा चुनाव के मतदान दिवस 01 जून को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले मतदान केंद्रों में सहयोग करने की इच्छा जतायी है. बीडीओ ने सभी बच्चों को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 4:52 PM

हिरणपुर. प्रखंड अंतर्गत स्कूली बच्चों ने लोकसभा चुनाव के मतदान दिवस 01 जून को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले मतदान केंद्रों में सहयोग करने की इच्छा जतायी है. इसके तहत प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप टुडू की अध्यक्षता में बैठक कर सभी बच्चों को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया गया. इस कार्य के लिए प्रेरित बच्चों की हौसलाफजाई की गयी. बीडीओ ने कहा कि यह पहला मौका है कि बच्चे भी चुनाव को लेकर उत्साहित हैं. स्वेच्छा से सहयोग की भावना रखते हैं. देश के पर्व में सभी वर्गों को हिस्सेदारी लेने का हक है. उम्मीद है कि भविष्य के बनने वाले मतदाता ये बच्चे अपनी जिम्मेदारी बखूबी समझेंगे. आगामी 1 जून को सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक दिन भर होने वाले चुनाव में मतदान केंद्र पर सहयोग की भावना रखने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्कूली बच्चों की सराहना की. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रफीक आलम, बीपीओ किशन भगत आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version