पाकुड़. एसएससी-सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों की ओर से बुलाए गये झारखंड बंद का असर पाकुड़ में देखने को नहीं मिला. पूर्व के तरह ही वाहनों का आवागमन होता रहा. दुकानें भी खुली रही. हालांकि केकेएम कॉलेज के आदिवासी बालक कल्याण छात्रावास के छात्रों ने कॉलेज रोड पर विरोध प्रदर्शन किया. परीक्षा को रद्द करने की मांग की. छात्रों ने कहा कि हेमंत सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. कहा कि एक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में पांच से आठ साल लग जाते हैं. बावजूद पेपर लीक हो जाता है. मनसा साफ तौर पर स्पष्ट होता है कि सरकार नौकरी नहीं देना चाहती, बल्कि नौकरियां बेचने का काम करती है. सरकार से हमारी मांग है कि स्थानीय नियोजन नीति लागू कर ही वैकेंसी निकाले. मौके पर जीवन बास्की, कमल मुर्मू, नवीन हांसदा, संतोष मरांडी, कैलाश मरांडी, सुरेश हेंब्रम, बाबूधन मुर्मू, बोना टुडू, संतलाल किस्कू आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है