छात्रों को कृषि उद्योग से संबंधित दिया गया प्रशिक्षण

प्रशिक्षण में छात्रों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, केंचुआ खाद्य, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन की जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 9:47 PM

पाकुड़, महेशपुर कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर में तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय गोड्डा के छात्रों को कृषि वैज्ञानिकों ने कृषि उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में छात्रों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, केंचुआ खाद्य, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन की जानकारी दी गयी. साथ ही चावल मिल सकम्बरी इंटरप्राइजेज का दौरा कराया गया. छात्रों ने धान से चावल बनाने की प्रक्रिया को जाना. साथ ही एफसीआइ गोदाम का भी दौरा कर अनाज भंडारण के विधि को जाना. मौके पर वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार, मृदा वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार, कृषि अभियंता वैज्ञानिक इआरएसएस मुंडा, रवि प्रकाश गुप्ता, एफसीआइ मैनेजर संजीत कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल भट्टाचार्य आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version