पाकुड़ नगर. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से गोसाईपुर स्थित बैथेस्दा मिशन स्कूल के छात्रों ने रैली निकाली. यह रैली स्कूल परिसर से निकलकर कोयला मोड़ पहुंची, जहां छात्रों व शिक्षकों ने सड़क सुरक्षा के महत्व को लेकर लोगों को जागरूक किया. रैली के दौरान छात्रों ने हमेशा हेलमेट पहन कर ही दोपहिया वाहन चलाने, सेफ ड्राइव सेफ आदि नारों के साथ लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. छात्रों ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले चालकों को गुलाब फूल भेंट कर प्रोत्साहित किया. प्रधानाचार्य सोमिता मल्लिक ने कहा कि ऐसे अभियान सड़क सुरक्षा के महत्व को आम लोगों तक पहुंचाने में मदद करते हैं. उन्होंने सभी से अपील की कि वे सड़क पर सुरक्षित तरीके से यात्रा करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें. स्कूल के निदेशक जय दत्ता ने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. सड़क पर हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें. मौके पर अध्यापिका सुप्रीती मंडल, किरन टुडू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है