पाकुड़. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को चांचकी प्लस टू हाइस्कूल में सड़क सुरक्षा जागरुकता पर क्विज का आयोजन कराया गया. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सड़क सुरक्षा की टीम ने सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों का पालन करने, सड़क पर हेलमेट लगाकर एवं जूता पहन कर वाहन चलाने का सुझाव दिया. कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य है. सड़क पर बाइक चलाते समय हेलमेट लगाना, रात में लाइट का उपयोग करना, मोड़ पर साइड इंडिकेटर का उपयोग करना, अधिक स्पीड नहीं चलने आदि बिंदुओं पर जानकारी दी. बताया कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले बाइक चालकों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. बिना हेलमेट व बिना लाइसेंस की बाइक चलाने वाले लोगों को यातायात नियमों के तहत चालान काटे जायेंगे. कार्रवाई भी की जायेगी. कम उम्र के बच्चों को बाइक चलाते हुए पकड़े जाने पर उनके परिजनों से जुर्माने की राशि वसूलते आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. वहीं छात्रों को सड़क सुरक्षा टीम ने मेडल देकर सम्मानित किया. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की बात कही गयी. मौके पर सुरक्षा टीम के रोड एनालिस्ट मोहम्मद अजहद अंसारी, आइटी अस्सिटेंट अमित कुमार राम मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है