छात्रों को टेलीकॉम सेवाओं व साइबर सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सौजन्य से प्रगति एजुकेशनल एकेडमी ने एकदिवसीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 4:39 PM

पाकुड़ नगर. पाकुड़ बी एड कॉलेज के सभागार में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सौजन्य से प्रगति एजुकेशनल एकेडमी ने एकदिवसीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका उद्घाटन संस्था की मुख्य कार्यकारी अधिकारी बबीता कश्यप, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संजय कुमार और संस्था के पदाधिकारी डॉ विकास चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में डीएलड, बीएड व एनएसएस के सदस्य शामिल हुए. एकेडमी के प्रोग्राम मैनेजर डॉ विकास चतुर्वेदी ने टेलीकॉम उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया. कहा कि डिजिटल इंडिया का समय है, लेकिन इसके उपयोग में सतर्कता और सावधानी की अत्यधिक आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि गलत तरीके से जानकारी लेने वाले कॉल्स से बचने के लिए डीएनडी 2.0 ऐप का उपयोग किया जा सकता है. अगर किसी टेलीफोन कंपनी का सिम आपके क्षेत्र में काम नहीं कर रहा हो तो एमएनपी का विकल्प उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि लोग अब टावर लगाने के नाम पर भी ठगी कर रहे हैं, इससे बचने की जरूरत है. बबीता कश्यप ने कहा कि कोई भी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर उपभोक्ताओं के साथ धोखा नहीं कर सकता. ट्राई द्वारा बनाये गये नियमों के तहत उपभोक्ताओं को पूरी सुविधा दी जाती है. प्राचार्य डॉ कुमार ने कहा कि छात्रों और उपभोक्ताओं को टेलीकॉम सेवाओं और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना जरूरी है. इससे हम सभी सुरक्षित और सशक्त बन सकते हैं. अंत में प्रश्नोत्तर सत्र के साथ छात्रों के बीच पुरस्कार भी वितरण किया गया. मौके पर अरविंद सिंह, शंकर कुमार कुशवाहा, सचिन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version