ट्रैफिक नियमों के प्रति छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
सड़क सुरक्षा समिति ने सोमवार को शहर के आइटीसीटी कंप्यूटर सेंटर में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चलाया.
पाकुड़ नगर. सड़क सुरक्षा समिति ने सोमवार को शहर के आइटीसीटी कंप्यूटर सेंटर में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इस अवसर पर उपस्थित छात्रों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गयी. समिति के सदस्यों ने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग करने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन ना चलाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील की. समिति के सदस्य अमित राम ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है. कहा कि कई लोग वाहन चलाते वक्त मोबाइल का उपयोग करते हैं, जो कभी-कभी दुर्घटना का कारण बन सकती है. उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि खुद भी ट्रैफिक नियमों का पालन करें और दूसरे को भी नियमों के पालन को लेकर जागरूक करें. मौके पर सड़क सुरक्षा समिति सदस्य रितेश कुमार सिंह, अजहर अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है