पाकुड़. केकेएम कॉलेज के एनएसएस यूनिट 2, 3, 4 की ओर से राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस महाविद्यालय में मनाया गया. अध्यक्षता डॉ शकुंतला कुमारी मुंडा ने की. इस दौरान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वर्तमान प्रभारी प्राचार्य डॉ जुगल झा ने एनएसएस के महत्व, स्वैच्छिक रक्तदान के फायदे के बारे में जानकारी दी. पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ शिवप्रसाद लोहारा ने रक्तदान के लाभ, हानि, आवश्यकता के बारे में चर्चाएं की. विद्यार्थियों में प्रश्न उत्तर के माध्यम से रक्तदान संबंधी शंकाओं को दूर किया गया. मौके पर प्राध्यापक डॉ समर कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार दास, प्रोफेसर धर्मेंद्र सोरेन, प्रोफेसर माया सिन्हा, डॉ स्वीटी मरांडी, प्रोफेसर डॉ नीलम कुमारी, प्रोफेसर अंशु कुमारी, डॉ जोयना मरांडी, प्रधान सहायक नीरज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है