विद्यार्थियों को पॉक्सो एक्ट से कराया गया अवगत
डालसा के तत्वावधान में गुरुवार को डीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया.
पाकुड़. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गुरुवार को डीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया. शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, सचिव अजय कुमार गुड़िया, प्रभारी प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार, स्नातकोत्तर शिक्षक संजीव कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को पीडीजे शेषनाथ सिंह ने बाल संवर्धन एवं संरक्षण, बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं के बारे में बताया. उन्होंने बच्चों से रूबरू संवाद करते हुए समस्त छात्र-छात्राओं को लैंगिक अपराधों से बालक बालिकाओं को संरक्षण अधिनियम पर जागरूक किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं को अच्छे बुरे स्पर्श, लड़के एवं लड़कियों को सामान रूप से कानूनी सहायता प्रदान करना, शिक्षा का अधिकार, बाल श्रम, बाल विवाह आदि के बारे में जानकारी दी गयी. इस दौरान बच्चों के विभिन्न प्रकार के शंकाओं के समाधान भी किए गये. सभी बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने की बात कही गयी. मौके पर शिक्षक अमित कुमार, संजय कुमार यादव, रंजीत कुमार मंडल, रतन कुमार पांडे, प्रकाश कुमार, पैरा लीगल वॉलिंटियर उत्पल मंडल, नीरज कुमार राउत मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है