शिक्षक अनुदान राशि का बिल करें जमा : बीइइओ

धनुषपूजा मध्य विद्यालय में सोमवार को गुरु गोष्ठी हुई. गोष्ठी में मुख्य रूप से बीइइओ सुमिता मरांडी, एडीपीओ पीयूष कुमार, बीपीओ गणेश कुमार मौजूद रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 6:22 PM

पाकुड़. धनुषपूजा मध्य विद्यालय में सोमवार को गुरु गोष्ठी हुई. गोष्ठी में मुख्य रूप से बीइइओ सुमिता मरांडी, एडीपीओ पीयूष कुमार, बीपीओ गणेश कुमार मौजूद रहे. बैठक में एसएमसी प्रशिक्षण, बाल गणना, अनुदान राशि का बिल वाउचर जमा करने व अपार आइडी को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. बीइइओ सुमिता मरांडी ने बताया कि विद्यालय के सफल संचालन को लेकर प्रत्येक माह गुरु गोष्ठी की जाती है. सोमवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें सरकार की ओर से जारी निर्देशों के आलोक में विद्यालय के सफल संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version