धान व्यवसायी गोली कांड का आरोपी सूरज दुबे गिरफ्तार

पाकुड़िया थाना कांड संख्या 50/24 एवं 51/24 के आरोपी सूरज दुबे उर्फ भोमल (19 वर्ष) को पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 5:50 PM

पाकुड़िया. पाकुड़िया थाना कांड संख्या 50/24 एवं 51/24 के आरोपी सूरज दुबे उर्फ भोमल (19 वर्ष) को पाकुड़िया पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार कर शुक्रवार को कड़ी पूछताछ एवं स्वास्थ्य जांच के उपरांत पाकुड़ कारा भेज दिया है. यह मामला पाकुड़िया के धान व्यवसायी अजय भगत गोलीकांड की घटना से जुड़ा हुआ है, जो अपराध के बाद नासिक भाग गया था. उपरोक्त आरोपी पर अवैध आग्नेयास्त्र रखने एवं अन्य बदमाशों को इसकी अवैध बिक्री करने का आरोप है. यह मैट्रिक पास है. यह हाइवा ड्राइवर कम उम्र में बन गया था. अपराध का काफी शातिर खिलाड़ी बन चुका था. इस पर पूर्व में भी जिले के कई थानों में कई गंभीर अपराधों में कांड दर्ज हो चुका है. पाकुड़िया के प्रतिष्ठित धान व्यवसायी के साथ हुए गोलीकांड में महीनों से पुलिस को इसकी तलाश थी. दरअसल जिस गोली और कट्टा का इस्तेमाल इस घटना में हुआ था, उसकी सप्लाई इसी सूरज दुबे ने किया था. अपने स्वीकारोक्ति बयान में इसने उपरोक्त बातें पुलिस की पूछताछ में खुद बताई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version