पंचायतों में खराब चापाकल व जलमीनार का सर्वे शुरू
. जिला प्रशासन ने गर्मी के दिनों में संभावित पेयजल संकट से निबटने के लिए एक्शन प्लान की तैयारी अभी से ही शुरू कर दिया है.
पाकुड़ नगर. जिला प्रशासन ने गर्मी के दिनों में संभावित पेयजल संकट से निबटने के लिए एक्शन प्लान की तैयारी अभी से ही शुरू कर दिया है. उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर जिले के छह प्रखंडों के सभी पंचायतों में खराब सरकारी चापाकल एवं जलमीनार का सर्वे शुरू कर दिया गया है. गठित टीम के सभी कर्मी विभिन्न स्थानों पर जाकर सर्वे कर रहे हैं. साथ ही जलस्तर की भी जानकारी हासिल कर रहे हैं. इसके अलावा खराब चापाकल व खराब जलमीनार के आंकड़े भी संग्रह कर रहे हैं. उपायुक्त ने कहा कि सभी लोग मेहनत से काम करें, जिससे पाकुड़ जिले में बेहतर सर्वे हो सके और जो यहां का ड्राइ जोन है और बराबर जल की समस्या बनी रहती है, उससे निबटने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है