खराब चापाकल व जलमीनार का सर्वे कर करायें मरम्मत : डीसी
उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को सभी बीडीओ व सीओ के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.
पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को सभी बीडीओ व सीओ के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान उन्होंने खराब पड़ी जलमीनार व चापाकल युद्धस्तर पर ठीक कराने का निर्देश दिया. कहा कि पीएचइडी के एइ-जेइ के साथ समन्वय स्थापित कर सर्वे टीम बनाकर सभी पंचायतों में जहां एक भी चापाकल चलने की स्थिति में नहीं है और जलमीनार खराब पड़ी है उसका शीघ्र सर्वे कर मरम्मत करें. शहरी क्षेत्रों में पेयजल जलापूर्ति की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. डीसी ने ग्रामीण क्षेत्रों में खराब चापाकलों की मरम्मत के लिए बीडीओ की देखरेख में टीम बनाने की बात कही, जिसमें पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, रोजगार सेवक, जनसेवक, जेइ को दो दिनों में पंचायतों का भ्रमण कर खराब पड़े चापाकल, जलमीनार की मरम्मत सुनिश्चित करने की बात कही. डीसी ने सभी बीडीओ व सीओ को 19 दिसंबर से दिव्यांग प्रमाण-पत्र के लिए लगने वाले कैंप में लाभुकों का ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए मेडिकल जांच करवाने की बात कही. वहीं सभी सीओ को जहां-जहां सरकारी जमीन का अतिक्रमण हो रहा है वहां हटाने की बात कही. वहीं भू-माफिया को चिह्नित कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है