पाकुड़नगर. प्रखंड अमड़ापाड़ा के अमड़ापाड़ा संथाली पंचायत भवन में प्रखंड के पेयजल एवं स्वच्छता के प्रखंड समन्वयक की अध्यक्षता में सभी जल सहिया के साथ पेयजल एवं स्वच्छता से जुड़ी बैठक हुई. प्रखंड समन्वयक पंकज कुमार ने बेकार प्लास्टिक का उचित रूप से निष्पादन करने का कार्य किया जायेगा. ग्राम स्तर पर लोगों को जागरूक किया गया. बेकार प्लास्टिक को इकट्ठा कर उसका उठाव किया जायेगा. पंचायत स्तर पर बने हुए प्लास्टिक शेड में उसको जमा किया जायेगा. ताकि प्रयोग किए गए बेकार प्लास्टिक से हो रहे प्रदूषित वातावरण को रोका जा सके. कहा कि किसी भी हाल में प्रयोग किए गए बेकार प्लास्टिक को जलाने का प्रयास कभी ना करें. जलाये गये प्लास्टिक से उत्पन्न धुएं से कैंसर नामक बीमारी भी होने का बहुत अधिक संभावना होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है