पाकुड़. रेलवे में अनुबंध पर कार्य कर रहे प्लेटफाॅर्म सफाई कर्मियों की शनिवार को हड़ताल समाप्त हो गयी. सफाई कर्मी कार्य पर लौट गए हैं. इस आशय की जानकारी स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम ने दी. बताया कि बिंदवासनी ट्रेडर्स नाम की कंपनी साफ-सफाई का काम करती है. सफाई कर्मियों का करीब डेढ़ महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया था. इस कारण सफाई कर्मियों के समक्ष आर्थिक समस्याएं खड़ी हो गयी थी. इस कारण सफाई कर्मी तीन दिन से हड़ताल पर थे. कंपनी के कर्मी से वार्ता हुई है. कंपनी के कर्मी को समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने को कहा गया है. वहीं कंपनी की ओर से आश्वासन मिला है कि उनकी समस्या का समाधान जल्दी कर दिया जाएगा. आश्वासन मिलने के बाद सफाई कर्मी काम पर लौट आए हैं.
रेलवे में अनुबंध पर कार्य कर रहे सफाई कर्मी आश्वासन के बाद लौटे काम पर
रेलवे में अनुबंध पर कार्य कर रहे प्लेटफाॅर्म सफाई कर्मियों की शनिवार को हड़ताल समाप्त हो गयी. सफाई कर्मी कार्य पर लौट गए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement