उपद्रवियों व आदतन शरारती तत्वों का सत्यापन कर करें कार्रवाई : एसपी

बैठक में दागी पंजी, गुंडा पंजी में अंकित अपराधकर्मियों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 7:22 PM

लीड : ओके : निर्देश. एसपी ने लोस चुनाव के मद्देनजर अपने कार्यालय कक्ष में की मासिक अपराध की समीक्षा, कहा 09 अप्रैलफोटो संख्या- 10 कैप्शन- मासिक अपराध समीक्षा करते एसपी प्रभात कुमार संवाददाता, पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध समीक्षा की. बैठक में दागी पंजी, गुंडा पंजी में अंकित अपराधकर्मियों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया. लोकसभा निर्वाचन, ईद, रामनवमी को शांति एवं सौहार्द रूप से संपन्न कराने के लिए थाना क्षेत्रों के उपद्रवियों, आदतन शरारती तत्वों, सक्रिय अपराधियों के भौतिक सत्यापन के बाद निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. लूट/डकैती/चोरी/छिनतई जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाने एवं पेट्रोलिंग पार्टी को भ्रमणशील रहने के लिए निर्देशित किया है. वहीं मार्च 2024 में कुल 94 प्रतिवेदित कांड दर्ज किया गया है. इस महीने कुल 96 कांडों का निष्पादन किया गया है. उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा के बाद कांडों का त्वरित निष्पादन करते हुए अंतिम प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. पुलिस उपाधीक्षक/पुलिस निरीक्षकों को लंबित सभी कांडों का पर्वेक्षण प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर समर्पित करने करने के साथ-साथ कोयला, बालू, पत्थर के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण पर पूर्णतः रोक लगाने का भी निर्देश दिया है. लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को अपने स्तर से विशेष अभियान चलाकर स्थाई वारंटियों का भौतिक सत्यापन कर बुझारत करने एवं अन्य लंबित वारंट की कुल संख्या 116 को एक सप्ताह के अंदर घटाकर 50 से नीचे करने का निर्देश दिया गया. परिवाद पत्र/पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन निर्धारित समय के अंदर करने का निर्देश दिया गया. डायल 112 में प्राप्त शिकायतों पर संबंधित थाने के पेट्रोलिंग पार्टी को त्वरित घटना स्थल पर भेजकर प्राप्त शिकायत का निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया गया. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पाकुड़ जिला अंतर्गत स्थापित अंतरराज्य, अंतर जिला चेकपोस्टों से प्रवेश करने वाले सभी छोटी-बड़ी वाहनों का जांच करने का आदेश दिया गया. अवैध शराब के निर्माण/बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर इसपर पूर्णतः रोक लगाने के लिए निर्देश दिया गया. ईद एवं रामनवमी पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक करने, जुलूस के मार्गों, सभी धार्मिक स्थलों का भौतिक सत्यापन कर संवदेनशील स्थानों पर बलों की प्रतिनियुक्ति कर विधि व्यवस्था संधारण करने का आदेश दिया गया है. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष निर्देश दिया गया है. सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा की समीक्षा की गयी है. ताकि बेहतर सुरक्षा के उपाय किये जा सके. वहीं अपराध नियंत्रण को लेकर भी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version