15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानेदार अपने थाना क्षेत्रों में रहें चौकस, पूजा में खलल डालने वालों पर करें कार्रवाई

जिले भर में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों से चल रही है. पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने की तैयारी में जुटा है.

पाकुड़. जिले भर में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों से चल रही है. एक ओर कलाकार पंडालों को भव्य रूप देने में जुटे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर मूर्तिकार मूर्ति को आकर्षक बनाने में जुटे हुए हैं. पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने की तैयारी में जुटा है. एसडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को एसडीपीओ डीएन आजाद की अध्यक्षता में मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई. इसमें अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने को लेकर विमर्श किया गया. पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चौकस रहने की बात कही गयी. पूजा में खलल डालने वालों पर आवश्यक रूप से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गयी. शहर के सभी पूजा पंडालों में पुलिस बालों की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी. पूजा कमेटी के सदस्यों से लगातार संपर्क स्थापित कर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका ख्याल रखें. मौके पर एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि दुर्गा पूजा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी भी प्रकार से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. इसको लेकर क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है. बताया कि किसी भी तरीके से आपराधिक किस्म के लोगों को बख्शा नहीं जायेगा.

नप ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

दुर्गा पूजा महोत्सव के मद्देनजर नगर परिषद, पाकुड़ ने नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष शिकायत निवारण संपर्क नंबर जारी किया है. दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा, शिकायत या सुझाव के लिए आम जनता 7903236557 पर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. यह नंबर दुर्गा पूजा के दौरान सभी प्रकार की शिकायतों के निवारण के लिए सक्रिय रहेगा. नगर परिषद के अधिकारियों की ओर से नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. नगरवासियों से अनुरोध है कि वह इस सेवा का सदुपयोग करें. नगर क्षेत्र में किसी भी समस्या की जानकारी शीघ्र नगर परिषद को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें