लंबित नीलाम-पत्र वाद के निष्पादन के लिए करें कार्रवाई : डीसी
समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में उपायुक्त मनीष कुमार ने लंबित नीलाम-पत्र वादों की समीक्षा की.
पाकुड़ नगर. समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में उपायुक्त मनीष कुमार ने लंबित नीलाम-पत्र वादों की समीक्षा की. नीलाम-पत्र वाद के लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. प्राथमिकता के आधार पर प्रतिमाह ज्यादा से ज्यादा मामलों में ऋण वसूली की कार्रवाई करने को कहा. वहीं सभी जिलास्तरीय नीलाम-पत्र पदाधिकारियों को निर्गत वारंट, प्राप्त आपत्तियों, नोटिस का तामिला आदि के संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उपविकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, एसडीओ साइमन मरांडी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी कांति रश्मि आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है