10वीं में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए लें अतिरिक्त कक्षाएं : डीसी
उपायुक्त मनीष कुमार ने रविवार देर शाम जवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर व बागशीशा में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की.
पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने रविवार देर शाम जवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर व बागशीशा में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. 10वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत बनाने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया. वहीं 12वीं कक्षा के परिणाम को भी शत-प्रतिशत बनाने के लिए विशेष ध्यान देने की बात कही. बैठक में विद्यालयों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और समाधान का सकारात्मक आश्वासन दिया. बैठक में तेलियापोखर जेएनवी के प्राचार्य ने विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था, सोलर लाइट लगाने, आरओ वाटर प्लांट की स्थापना, चहारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाने, छात्र-छात्राओं के लिए खेल मैदान के विकास, बहुउद्देशीय हॉल निर्माण और अभिभावकों के लिए शेड बनाने जैसे मुद्दों को उपायुक्त के समक्ष रखा. वहीं, जेएनवी बागशीशा के प्रबंधन समिति ने विद्यालय के लिए निर्माणाधीन पहुंच पथ डांगापाड़ा-हिरणपुर सड़क मरम्मत, चार हाइमास्ट लाइट, छात्र-छात्राओं के मासिक स्वास्थ्य जांच के लिए जिलास्तरीय चिकित्सा दल का गठन, आरओ वाटर प्यूरिफायर की व्यवस्था, संगीत शिक्षक, स्नातकोत्तर हिंदी शिक्षक और योग प्रशिक्षक की आवश्यकता, अभिभावकों के लिए शेड निर्माण, जलमीनार से पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन जोड़ने और वेस्ट मैनेजमेंट जैसी समस्याएं उठाई. उपायुक्त ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना. प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. कहा कि सभी मुद्दों का शीघ्र समाधान किया जायेगा, ताकि विद्यार्थियों और विद्यालय के संचालन में कोई कठिनाई न हो. उपायुक्त ने जानकारी दी कि 24 और 25 जनवरी को विद्यालय में आरबीएसके के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. इससे पूर्व उपायुक्त ने छात्रों की ओर से बनाए गए प्रोजेक्ट का अवलोकन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है