17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान से एक दिन पूर्व बूथों में आवश्यक तैयारियों का लें जायजा

विधानसभा आम चुनाव 2024 सम्पन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त 134 माइक्रो ऑब्जर्वरों को शनिवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षण दिया गया.

पाकुड़ नगर. विधानसभा आम चुनाव 2024 सम्पन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त 134 माइक्रो ऑब्जर्वरों को शनिवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षण दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे और प्रशिक्षण का जायजा लिया. उपायुक्त ने प्रशिक्षण में कई आवश्यक जानकारी दी. उन्होंने मतदान के एक दिन पूर्व माइक्रो ऑब्जर्वरों को समय पर डिस्पैच सेंटर पहुंचने, पोलिंग पार्टी के साथ समन्वय बनाकर चलने, बूथों में आवश्यक तैयारियों की स्थिति देखने, मतदान समाप्ति के उपरांत रिसीविंग सेंटर तक के कार्य, मॉक पोल का निरीक्षण, मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति, अमिट स्याही, मतदाता रजिस्टर आदि का निरीक्षण करना सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने विधानसभा आम चुनाव सुचारू रूप से संचालन करने के लिए सभी को अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने को कहा. कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य निर्वाचन की प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है. आप सभी की ड्यूटी माइक्रो आब्जर्वर के रूप में लगाई गयी है. इसलिए आप सभी कुशलता पूर्वक सौंपे गए जिम्मेदारियों का आपसी समन्वय से निर्वहन कर निर्वाचन कार्य में अपनी सहभागिता निभाएं. मौके पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें