जिले में 15 हजार साइकिल वितरण करने का है लक्ष्य : डीसी

राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को आगे लाने के लिए प्रयासरत है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 5:51 PM

22 जुलाई फोटो संख्या-11 कैप्शन- साइकिल के साथ छात्राएं पाकुड़ नगर. राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को आगे लाने के लिए प्रयासरत है. राज्य सरकार की सोच है कि घर से स्कूल की दूरी अधिक होने के कारण बहुत से विद्यार्थी पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं और वे अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं. ग्रामीण क्षेत्र में कई परिवार ऐसे होते हैं जो आर्थिक समस्याओं से जूझते रहते हैं. अपने बच्चों को सुविधा मुहैया कराने में सक्षम नहीं होते हैं. यह कहना है उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल का. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार बच्चों के पारिवारिक और आर्थिक स्थिति एवं समस्याओं को देखते हुए समस्त छात्र-छात्राओं को उन्नति का पहिया के तहत निशुल्क साइकिल छात्रों को उपलब्ध करा रही है. बताया कि जिले में 15 हजार साइकिल वितरण करने का निर्धारित लक्ष्य है. जिले के विभिन्न स्कूलों में अबतक कुल पांच हजार साइकिल का वितरण छात्रों के बीच किया गया है. जुलाई के अंत तक साइकिल वितरण का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version