फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के टीबी मरीज इन दिनों बेहद परेशान हैं. इसका कारण टीबी की दवाओं का अस्पतालों तथा मेडिकल स्टोर से गायब होना है. एक मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, जिले में 400 से अधिक टीबी मरीज हैं. ऐसे में दवाइयां नहीं मिलने से मरीजों में हताशा बढ़ रही है. जिंदगी और मौत के बीच झूलने जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सूति निवासी जरीना बीबी, खातेजा बीबी, चंद्रनाथ मंडल आदि ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से अस्पताल तथा मेडिकल दुकानों का चक्कर लगाकर थक चुके हैं लेकिन दवाइयां नहीं मिल रही है. वहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कई बार दवाओं की मांग की गयी है लेकिन दवाओं की सप्लाई नहीं की जा रही है. दवाइयां कब मिलेंगी, इसकी कोई निश्चित तिथि नहीं है.
डेढ़ माह से मुर्शिदाबाद जिले में कहीं नहीं मिल रही टीबी की दवा, मरीज परेशान
मुर्शिदाबाद जिले के टीबी मरीज इन दिनों बेहद परेशान हैं. इसका कारण टीबी की दवाओं का अस्पतालों तथा मेडिकल स्टोर से गायब होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement