केंद्र सरकार की ढुल मूल रवैये से टीबी मरीजों को नहीं मिल रही दवा : कांग्रेस
जिले के सरकारी अस्पतालों में टीबी दवा की किल्लत है. मरीजों को अस्पताल से दवा नहीं मिल पा रही है. उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश महासचिव उदय लखमानी ने कही.
पाकुड़ नगर. जिले के सरकारी अस्पतालों में टीबी दवा की किल्लत है. मरीजों को अस्पताल से दवा नहीं मिल पा रही है. उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश महासचिव उदय लखमानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है. उन्होंने कहा कि मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों की दवा बीच में ही बंद हो जा रही है. उनका कहना है कि सीएस से बात करने पर पता चला है कि केंद्र से ही दवा उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. कहा कि केंद्र सरकार की ढुल मूल रवैये के कारण खामियाजा टीबी मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 2019 में घोषणा की थी कि वह 2025 तक टीबी का उन्मूलन करेगें. पर अब दवा के लिए टेंडर होने के बावजूद भी मरीजों को दवा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है