नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार, भेजा जेल
एक सरकारी स्कूल में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. सरकारी स्कूल के शिक्षक ने स्कूल परिसर में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकतें कीं.
महेशपुर. प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. सरकारी स्कूल के शिक्षक ने स्कूल परिसर में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकतें कीं. वहीं छात्रा की आपबीती सुनने के बाद उसके परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी. इस पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न व पोक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार 09 वर्ष की पीड़ित छात्रा सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती है. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक उत्क्रमित उच्च विद्यालय बहापुर के प्रधान शिक्षक आसराफुल होदा छात्रा को अपने कार्यालय में लेकर गया. इसके बाद छात्रा के साथ अश्लील हरकत की. छेड़छाड़ की. बताया जा रहा है कि उक्त शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ इसके पहले भी गंदी हरकते की है. अश्लील हरकतों के बारे में किसी को नहीं बोलने को लेकर हर बार छात्रा को मारने व स्कूल से निकाल देने की धमकी देता था. वहीं बीते सोमवार को जब पीड़ित छात्रा स्कूल से करीब तीन बजे घर लौटी तो पीड़ित छात्रा घर पर काफी रो रही थी. रोते देख पीड़ित छात्रा के परिजनों ने पूछा तो पीड़ित छात्रा ने अपने साथ घटित घटना की आपबीती अपने परिजनों को सुनायी. इसके बाद परिजन महेशपुर- रदीपुर ओपी थाना पहुंचे. परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए दबोच लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक आसराफुल होदा को स्वास्थ्य जांच कराकर पाकुड़ जेल भेज दिया. आरोपी की पत्नी को स्कूल से हटाने को लेकर किया हंगामा :
महेशपुर-रदीपुर ओपी क्षेत्र के बहापुर विद्यालय में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. इसको लेकर मंगलवार को बहापुर विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि बहापुर विद्यालय में आरोपी शिक्षक आसराफुल होदा की पत्नी फहमीदा खातून भी इसी स्कूल में कार्यरत है. उसे तुरंत इस विद्यालय से हटाने की मांग पर अड़ गए और विद्यालय में ताला जड़ने लगे. जहां घंटों बाद अन्य शिक्षक व पुलिस के समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है