क्रिसमस से पहले वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षक नाराज
क्रिसमस त्योहार से पहले शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में काफी नाराजगी है.
पाकुड़िया. क्रिसमस त्योहार से पहले शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में काफी नाराजगी है. उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय पाकुड़िया के सहायक अध्यापक नवदीप मुर्मू ने बताया कि क्रिसमस के मौके पर वेतन नहीं मिलने से त्योहार फीका पड़ गया. वेतन के अभाव में कर्जा लेकर किसी तरह इस बार त्योहार मनाया गया, जबकि झारखंड सरकार के वित्त विभाग ने 19 दिसंब से ही शिक्षकों का वेतन भुगतान करने का आदेश निर्गत किया है, लेकिन निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की लापरवाही से शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान नहीं हो पाया. समय पर वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में मायूसी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है